राजकीय सम्‍मान के साथ सिपाही का अंतिम संस्‍कार, सात नामजद समेत 10 पर हत्‍या का केस

प्रयागराज, जेएनएन। मोहब्बत गंज गांव में शुक्रवार की रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से सिपाही रवि पांडे की मौत के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक समेत सात नामजद व तीन अज्ञात पर हत्या और बलवा का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा एग्रीकल्चर चौकी प्रभारी तरुणेंद् त्रिपाठी की तहरीर पर लिखा गया है। वहीं राजकीय सम्‍मान के साथ सिपाही का अंतिम संस्‍कार दारागंज घाट पर किया गया।