राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कल गुरूवार 12 मार्च से प्रारम्भ होने वाली सैकण्डरी स्तर की परीक्षाओं की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। सैकण्डरी परीक्षा के लिए 11 लाख 35 हजार 747 परीक्षार्थी और व्यावसायिक सैकण्डरी परीक्षा के लिए 42989 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गए है। इनमें 11 लाख 75 हजार 538 विद्यार्थी नियमित और 3 हजार 198 परीक्षार्थी स्वयंपाठी है। इनमें 6 लाख 52 हजार 236 बालक और 5 लाख 26 हजार 500 बालिकाऐं है। प्रवेशिका परीक्षा के लिए 6972 परीक्षार्थी भी पंजीकृत किये गये है। सैकण्डरी स्तर की परीक्षाओं के लिये कुल 5685 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। सैकण्डरी परीक्षाऐं प्रातः 8.30 से 11.45 के सत्र में आयोजित होंगी। सैकण्डरी की परीक्षाऐं 24 मार्च को समाप्त होंगी।
बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. डी.पी. जारोली ने बताया कि राज्य के समस्त जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्र के सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजन संबंधी व्यवस्था एवं प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर लेंवे। पत्र में विशेष तौर पर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस कर्मियों की व्यवस्था के लिये कहा गया है।
डाॅ. जारोली से सभी केन्द्राधीक्षकों व वीक्षकों को निर्देश दिये है कि वे प्रश्न-पत्रों के लिफाफों को खोलने में पूर्णतः सावधानी बरते। प्रश्न-पत्र का लिफाफा खोलने से पूर्व उस पर अंकित तिथि, वार, कक्षा एवं विषय का परीक्षा कार्यक्रम से मिलान करें। प्रश्न-पत्रों के कागज के लिफाफे के अन्दर एक प्लास्टिक का लिफाफा है, जिस पर एक पारदर्शी खिड़की है। केन्द्राधीक्षक इसमें विषय देखकर सत्यापन करने के पश्चात् इस लिफाफे को खोलें। परीक्षा कार्यों में कोताही बरतने वालों के खिलाफ बोर्ड कड़ी कार्यवाही करेगा
" alt="" aria-hidden="true" />