Coronavirus की रोकथाम को लेकर भारत सरकार की पहल, गुटखा-पान चबाकर पब्लिक प्लेस पर थूकने से देश भर में रोक

कोरोना वायरस को रोकने के लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा धूम्रपान रहित तम्बाकू, पान मसाला और सुपारी (सुपारी) जैसे उत्पाद चबाने से लार काफी ज्यादा निकलती है जिसके बाद थूकने की बहुत तीव्र इच्छा होती है। इससे पब्लिक प्लेस पर थूकने से कोरोना के प्रसार को बढ़ावा मिलेगा। ऐसे में इस पर रोक लगाया जाए। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भी लोगों से धुआं रहित तंबाकू उत्पादों के सेवन और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करने की अपील की है।